पूर्वी चंपारण। जिले के घोड़ासहन थाना पुलिस ने पटना से पहुंची पुलिस की विशेष टीम के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए 101 करोड़ के टेरर फंडिग मामले में गिरफ्तार साइबर फ्राॅड के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य भूषण चौधरी और उनके बेटे गोलू कुमार के ठिकाने पर छापेमारी किया है। छापेमारी के दौरान इनके घर से भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री और दस्तावेज बरामद हुए है,जिसमे अलग-अलग देशो के करेंसी,5 विदेशी रोलेक्स घड़ी 98 आधार कार्ड,8 ड्राइविंग लाइसेंस,16 मतदाता पहचान पत्र,5 श्रम कार्ड,4 बैंक के पासबुक,1 एटीएम कार्ड 1 चेक बुक,9 स्कैनर शामिल है।
इसके अलावा, पुलिस को एक लेजर बुक (खाता बही) भी मिली है, जिसमें रुपये के लेनदेन का विस्तृत हिसाब-किताब दर्ज है।उल्लेखनीय है,कि नेपाल,चीन और पाकिस्तान से जुड़े इस अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्राॅड गिरोह के सदस्य भूषण चौधरी और उनके बेटे गोलू कुमार को यूपी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। बिहार पुलिस अब उन्हें उत्तर प्रदेश से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके और इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर,घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एसआई मधुकर कुमार,नवल किशोर पासवान,नवीन कुमार घोड़ासहन थाना के सशस्त्र जवान शामिल थे।
You may also like
`आ` गया पानी से चलने वाला Bajaj Chetak Hydrogen Scooter, 1 लीटर में दौड़ेगा 280Km, महज 20000 में बना सकते है अपना…
हरिद्वार में तिलक सेवा, स्वर्ण मंदिर में लंगर…राजस्थान से भागी लड़की की अनसुनी दास्तान सुनकर उड़ जाएंगे होश
'सरकार के मुंह पर तमाचा...' SI भर्ती रद्द होने पर सचिन पायलट की भजनलाल सरकार को खरी-खरी, जाने क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम
महाभारत के श्राप: कैसे इन अभिशापों ने बदल दी इतिहास की धारा?
क्रिकेट` में ही नहीं बिजनेस में भी माहिर हैं ये 5 क्रिकेटर इन बड़ी हस्ती का नाम है शामिल