
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के पालड़ी गांव स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा बड़ी मात्रा में माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बावजूद इसके, तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई। ग्रामीण भी फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में अरविंद अजमेर की गत्ता फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग के चलते आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
You may also like
माओवादी अभियान 'ऑपरेशन कागर' बंद करे केंद्र सरकार : केसीआर
आईपीएल 2025 : पांड्या और कोहली के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने डीसी को छह विकेट से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर
तमिलनाडु : तिरुनेलवेली में दो कारों की टक्कर, सात लोगों की गई जान
पाकिस्तान समर्थक रुख अपनाने पर 19 गिरफ्तार : असम सीएम
इस फलको खाने के बादजो हुआ उसे जानकर हैरान रह जायेगे ⤙