मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
'लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा' बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी
(अपडेट) कृष्णा जन्माष्टी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत
एससीईआरटी नियमावली बनने में देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
वित्त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित
फरीदाबाद : अवैध पटाखे बनाने वाली वर्कशॉप का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार