
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के पवई क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बेस्ट की एक बस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का नजदीकी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना की छानबीन पवई पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंधेरी के एमआईडीसी इलाके में रहने वाले दो युवक मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करने गए थे। यह दोनों युवक लालबाग के राजा का दर्शन कर आज सुबह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब अचानक पवई में बेस्ट बस ने जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड स्थित भवानी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की बस के टायर के नीचे आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक युवक की पहचान देवांश पटेल (22) और घायल युवक की पहचान स्वप्निल विश्वकर्मा (22) के रुप में की गई है। देवांश पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
You may also like
आज का मेष राशिफल, 6 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में आज का दिन लाभदायक होगा
रिलीज़ के वक्त` कोई नहीं गया देखने… लेकिन आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
Chhagan Bhujbal: अब जाट,पटेल और अन्य समुदाय भी करेंगे आरक्षण की मांग, मराठा रिजर्वेशन पर छगन भुजबल ने सरकार को चेताया
Weathe Update: MP में मुसीबत के 48 घंटे, आसमान से बरसती रहेगी आफत, जानिए किन 19 शहरों में दिया गया बाढ़ का अलर्ट
यूँ ही नहीं` चढ़ाया जाता है शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान