भागलपुर । जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित सैनडिस कंपाउंड मैदान के मुख्य गेट के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेड़ की एक सूखी टहनी गिरने से एक जूस विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में घायल राघोपुर निवासी प्रमोद यादव वर्षों से यहां पर गन्ने का जूस बेचने का काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रमोद यादव रोज की तरह जूस की दुकान चला रहा था। तभी एक पेड़ की सूखी और भारी टहनी उसके सिर पर गिर गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के वक्त ठेले पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। बाकी लोग जान बचाकर वहां से हट गए। लोगों ने तुरंत घायल प्रमोद को उठाकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रमोद की हालत नाजुक बनी हुई है।
You may also like
एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025: मप्र के खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक
पारम्परिक ज्ञान से स्वास्थ्य समृद्धि का काम कर रहा आयुर्वेद : प्रो. ए के सिंह
पाकिस्तान के अंत का आरम्भ हो चुका है : अशोक पाण्डेय
वाराणसी: आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने निकाली तिरंगा यात्रा
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष मैच स्थगित किए