
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न होगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी।
You may also like
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया
मां के साथ सो रही थी युवती, रात` को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने` से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात