अररिया ।जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर पक्की सड़क पर इस वर्ष 3 मार्च को बंधन बैंक कर्मी से डेढ़ लाख रूपये सहित टैब और मोरफो मशीन लूटकांड को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने आखिरकार सात महीने के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश अमौना के वार्ड संख्या एक निवासी मो.रहमान और विमल दास है,जिन्होंने पुलिस के समक्ष अपने गुनाह को कबूल किया। शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड मामले को लेकर बथनाहा थाना में कांड संख्या 18/25 दिनांक 3.3.25 को धारा 309(6) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की उद्भेदन को लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिन्होंने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर बदमाशों की शिनाख्त की थी लेकिन बदमाश लगातार फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां छिपा था।सूचना के बाद दोनों को अमौना से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के अलावा अपर थानाध्यक्ष श्यामली कुमारी, अनि मिथिलेश कुमार,बथनाहा थाना सशस्त्र बल के जवान और सीएपीएफ के जवान मौजूद थे।
You may also like

लखनऊ के स्नेहालया में रह रही अनाथ दो नाबालिक बच्चियां अचानक लापता, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बिहार में मिली उम्रकैद तो दिल्ली आकर छिप गया... खूंखार हत्यारे को पुलिस ने कैसे जाल बिछाकर दबोचा?

लोक आस्था का महापर्व : खरना के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ में घर के लिए 2000 प्लॉट खरीदने का मौका, आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट

Today Gold Rate: सोना खरीदने से पहले जान लें अपने शहर के आज के ताजा रेट, क्या आज भी गिरा है सोना?





