भोपाल, । भारतीय जनता पार्टी आज (सोमवार को) भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रदेश भर में उत्साहपूर्वक मना रही है। बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्ठान्न वितरण के साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाबा साहब की जन्मस्थली महू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा भोपाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह व प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महू, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद देवास, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी तरह प्रदेश शासन के मंत्रीगण, पार्टी के सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता आज आंगनवाड़ी केन्द्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में परिसर की सफाई, पेयजल व अन्य सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव करेंगे। वहीं, 15 से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के समाज प्रमुखों के साथ जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित कर कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान व भाजपा द्वारा उन्हें दिए जा रहे सम्मान और जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान से खिलवाड़ किया तथा भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है, उस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
You may also like
PhonePe Introduces UPI Circle Feature: A Game-Changer in Group Payments
क्या आप हैं ज्यादा चाय पीने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये समस्याएं‹
चहल और नरेन के बड़े रिकॉर्ड का गवाह बना आईपीएल के इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर
मुलेठी के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकती है
फ्रांस में बलात्कार मामले में दोषी व्यक्ति को मिली 20 साल की सजा