भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भारी व अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के 26 जिलों में जोरदार पानी गिरेगा। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। राजधानी भोपाल में बुधवार रात से ही कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी असर है। इस वजह से अगले तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में अति भारी बारिश हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। वहीं, भोपाल समेत गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भी भारी बारिश का अलर्ट है।
इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। पचमढ़ी, रतलाम-नरसिंहपुर में 1 इंच, इंदौर, खरगोन, भोपाल, ग्वालियर-शिवपुरी में पौन इंच, उज्जैन, दमोह और रायसेन में आधा इंच से अधिक पानी गिर गया। गुना में आधा इंच बारिश हुई। बैतूल, दतिया, छिंदवाड़ा, मंडला, हरदा, सागर, सिवनी, बालाघाट, नर्मदापुरम, शाजापुर, उमरिया समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।
बारिश के बाद जबलपुर में बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए। उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट, शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो, ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 जबकि तवा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। हरदा में बारिश के चलते अजनाल, मटकुल, देदली, माचक और गंजाल नदियां उफान पर हैं। कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। रात में भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मानसूनी सीजन में अब तक 39 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 105 प्रतिशत है।
You may also like
ताजमहल` का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर
ENG vs SA ODI Record: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
Teachers Day 2025 : इन आयोजनों से बनाएं अपने स्कूल को यादगार!
कब्ज` और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी
Jharkhand : गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले दो दिन भारी बारिश का Yellow Alert