
कुचामन सिटी। कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जिम में नकाबपोश बदमाश ने घुसकर एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि घटना सुबह स्टेशन रोड स्थित एक जिम में हुई। फायरिंग की आवाज सुनते ही जिम में मौजूद लोग घबरा गए और बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। डॉक्टरों के अनुसार, व्यापारी रमेश रुलानिया के कंधे में लगी गोली शरीर को चीरते हुए पेट तक जा पहुंची, जिससे उसकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक व्यापारी रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की ओर से धमकियां मिली थीं। पुलिस को शक है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। घटना के बाद जिम और जिला अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
You may also like
आजम खान की नाराजगी ने बढ़ाया अखिलेश का टेंशन, मुलाकात से पहले दिया ये बड़ा बयान
जिले की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं का अध्ययन कर बनाएं कार्ययोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में 650 किलोग्राम अनबुक्ड माल पकड़ा गया
भाजपा नेत्री की 11 साल की बेटी से पड़ोसी ने किया रेप, हालत गंभीर
क्या है आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'थामा' का राज? जानें इस हॉरर कॉमेडी के बारे में!