
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में आज गुरुवार को प्रात: 11 बजे से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय और मध्य प्रदेश संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से भोपाल के भू-तल विंध्याचल भवन स्टेट बैंक के पास स्थित कार्यालय में होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के अपर सचिव और मध्य प्रदेश विधानसभा के सेवानिवृत्त अपर सचिव पुनीत श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतिभागियों को संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में बिन्दुबार जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को युवा संसद मंचन की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यलयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे।
You may also like
भारत और ब्रिटेन के संयुक्त बयान में पहलगाम हमले को लेकर क्या कहा गया?
यूपी में बारिश का सिलसिला खत्म? IMD ने बताया 10-15 अक्टूबर तक का मौसम का हाल!
रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या का क्या है पूरा मामला, अबतक क्या कार्रवाई हुई?
रामपुर: प्राचीन मंदिर में खंडित की माता की मूर्ति, हनुमान जी की मूरत के उतारे वस्त्र, एफआईआर दर्ज
मोहनलाल ने प्रादेशिक सेना की 77वीं वर्षगांठ पर की निस्वार्थ सेवा की सराहना