धर्मशाला । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर को 262 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में इंदौरा थाना के तहत तमौता गांव से रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के तहत वीरवार बीती रात को उक्त नशा तस्कर के रिहायशी मकान गांव तमौता में छापामारी के दौरान 262 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिकफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी रोहित कुमार एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी चिट्टे के दो मामले इंदौरा थाने में दर्ज हैं।
You may also like
कहीं आप भी सब्जी` के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
शुभमन गिल की वापसी के बाद अब इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन, बल्लेबाज़ी कोच ने बताई टीम इंडिया की प्लानिंग
ये साधारण सा दिखने` वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
Maharashtra: भरत कराड के परिवार से मिले भुजबल, मराठा आरक्षण के GR को बताया दबाव का नतीजा!
पठानकोट के किसानों ने कहा- पीएम मोदी के आश्वासन पर पूर्ण भरोसा