Next Story
Newszop

उत्तरबंग बुद्ध जयंती से पहले निकली भव्य शोभायात्रा

Send Push
image

सिलीगुड़ी । उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी की तरफ से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना तथा गौतम बुद्ध के अहिंसा और मानवता के आदर्शों को आम लोगों तक पहुंचाना था।

यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी में सूर्यसेन पार्क से शुरू हुई जो एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, वीनस मोड़, बिधान रोड से होते हुए पुनः सूर्यसेन पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। बुद्ध की प्रतिमाओं वाले सुसज्जित रथों, भिक्षुओं की उपस्थिति, बौद्ध धार्मिक संगीत और शांति के झंडों के साथ शहर की विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया।

उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी के तरफ से कहा गया कि देशभर में सोमवार को बुद्ध जयंती मनाई जाएगी। बुद्ध जयंती से पहले सिलीगुड़ी में एक शोभायात्रा निकाली गई है। यह शोभायात्रा महज एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देने वाली एक सामाजिक पहल है, जो हर इंसान के बीच करुणा, दया और मैत्री के बीज बोती है।

Loving Newspoint? Download the app now