पूर्वी चंपारण। जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजिता पंचायत के रंजिता ढाब टोला गांव में गेहूं की देवनी के दौरान थ्रेसर की चपेंट में आने से एक किशोरी का बायां पैर कट गया। जख्मी किशोरी दारोगा सहनी की पुत्री जानकी(10) है। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। गंभीर स्थिति में मोतिहारी के चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया है। जहां जख्मी किशोरी का इलाज हो रहा है। किशोरी का बायां पैर जांघ से कटकर अलग हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी के पिता पड़ोसी अवध सहनी के गेहूं का भूसा अपने मवेशी को खिलाने के लिए लिए थे। दोनो के बीच यह तय हुआ था कि थ्रेसर का भाडा देकर भूसा ले लेना है। थ्रेसर से देवरी हो रही थी। वही पर किशोरी जानकी अपने परिजन के साथ गई थी। इसी दौरान वह थ्रेसर के चपेट में आ गई। मौके पर ही किशोरी का बायां पैर कटकर अलग हो गया। जिसके बाद थ्रेसर चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। थ्रेसर गांव के ही बालेश्वर सहनी का बताया जाता है। परिजन जख्मी बच्ची के इलाज में पटना अस्पताल में है। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं है।
You may also like
Government scheme: इस योजना में केन्द्र सरकार दे रही है बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन, जान लें आप
चाय पीने के बाद चायपत्ती फेंक देते हो तो जरा रुकिए और इस खबर को पढ़िए
Amazon Sale: Get 24-Inch Smart TVs Under ₹5,000 – Best Deals and Offers Revealed
आचार्य चाणक्य की चार महत्वपूर्ण नीतियाँ जो आपको दूसरों से छुपानी चाहिए
BJP: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गांधी परिवार को बताया खानदानी भ्रष्ट, रॉबर्ट वाड्रा को भू माफिया करार दिया