Next Story
Newszop

जोधपुर में सम्राट पृथ्वीराज चहुआंण की जयंती सात जून को

Send Push
image

जोधपुर । सम्राट पृथ्वीराज चहुआंण संस्थान की बैठक महाराजा गजसिंह राजपूत विश्राम भवन में आयोजित हुई।

संस्था के अध्यक्ष गोपालसिंह रूदिया की अध्यक्षता में सम्राट पृथ्वीराज चहुआंण की 859वीं जयंती सात जून को इस बार राजराजेश्वरी मां आशापुरा जी पाट स्थान नाडोल में समारोह के साथ मनाई जाएगी। इस संबंध में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया तथा मई के प्रथम सप्ताह से जून माह के प्रथम सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न जिला मुख्यालय पर सद्भावना दौड़, वृक्षारोपण, इतिहास संगोष्ठी, काव्य प्रतियोगिता, रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में चर्चा कर प्रत्येक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने व आयोजन के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए।

संस्थान के संयोजक श्यामसिंह सजाडा ने बताया कि बैठक में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसिंह रोहिणा, समन्वयक गोपालसिंह भलासरिया, महासचिव एडवोकेट राजेंद्रसिंह पीपरली, रणवीरसिंह अरनाय, संग्रामसिंह रोहिचा, ईश्वरसिंह सर, दयालसिंह गादेरी, ईश्वरसिंह बोया, दयालसिंह सिलारी आदि मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now