1.jpg)
नासिक। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नासिक में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए साइबर ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।सीबीआई की गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान गणेश और श्याम कमांकर के रूप में हुई है।
दोनों को 13 सितंबर को विशेष सीबीआई अदालत, ठाणे में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने एम/एस स्वगन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ये कॉल सेंटर संचालित किए थे। यहां से ब्रिटेन के नागरिकों को बीमा एजेंट और सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया जाता था और उन्हें फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगा जाता था।
प्रवक्ता के अनुसार, इन कॉल सेंटरों में करीब 60 लोग काम कर रहे थे। वे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी), स्पूफ्ड नंबर (वह फोन नंबर जो कॉल करने वाले व्यक्ति की असली पहचान छुपाने के लिए कॉलर आईडी पर बदल दिया गया हो) और नकली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर पीड़ितों से क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल करते और पैसे वसूलते थे।
You may also like
पीटर नवरो ने भारत की व्यापार नीतियों पर उठाए सवाल
कर्ज से मुक्ति, नौकरी में सफलता और व्यापार में लाभ पाने के लिए आजमाएं ये अचूक उपाय, वीडियो में जाने मंगलवार के खास टोटके
गांधी जयंती और दशहरे की छुट्टी के बीच उलझा 2 अक्टूबर का दिन, राजस्थान सहित कई राज्यों में सवाल
Rajasthan weather update: आज से बदलने वाला है प्रदेश का मौसम, जारी हुआ है ये अलर्ट
जोगाराम पटेल का कांग्रेस और नरेश मीणा पर बड़ा हमला, बोले - 'सस्ती लोकप्रियता का हथकंडा'