
धर्मशाला। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झुलाड़ निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पुंछ में बलिदान दिया है। बीते दिन शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के पुंछ में 52 वर्षीय पवन कुमार पाकिस्तान सेना का मुकाबला कर रहे थे लेकिन इस दौरान उनका बलिदान हो गया। उनके पिता भी सेना में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जबकि माता गृहणी है।
बलिदानी पवन कुमार अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। शनिवार को सुबह करीब आठ बजे जब परिजनों को यह खबर मिली तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
शाहपुर क्षेत्र के झूलाड के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे। उनके पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र राजौरी पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी में पवन कुमार ने बलिदान दिया है। पवन कुमार सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे।
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने पवन कुमार के बलिदान की पुष्टि की है। वहीं इस खबर के बाद शाहपुर के एसडीएम करतार चंद बलिदानी पवन कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच गए हैं। बलिदानी पवन कुमार के पार्थिव देह आज शाम या फिर कल उनके घर पंहुच सकती है।
You may also like
मत्स्य विभाग ने मछली पालकों के लिए जारी की सलाह, ऑक्सीजन नियंत्रण और सिल्वर कार्प प्रजनन पर प्रकाश डाला
SBI CBO Recruitment 2025: 3323 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
इन 7 लोगों के लिए जानलेवा है हल्दी, इसे खाना मतलब जहर का सेवन करना ˠ
खाली पेट मखाना: 5 फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
गर्मियों में बगल की बदबू से छुटकारा: प्राकृतिक और आसान उपाय!