धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित जमा दो के तीनों संकायों की ओवरऑल मेधावियों की टॉप-10 की सूची में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। ओवरऑल मैरिट सूची की बात करें तो कुल 75 छात्रों में से 40 छात्र सरकारी स्कूलों से हैं, जबकि निजी स्कूलों के 35 छात्रों ने मैरिट में अपनी जगह बनाई है। वहीं, स्ट्रीम बाईज परिणाम को देखा जाए तो आर्टस व कॉमर्स में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। हालांकि शिक्षा बोर्ड की इस बार जारी ओवरऑल की सूची में सरकारी स्कूलों का ही दबदबा देखने को मिल रहा है।
आटर्स विषय के मैरिट टॉप-10 में शामिल सभी 61 स्थानों में से 53 में सरकारी और मात्र आठ में ही प्राईवेट स्कूल शामिल हो पाए है। साथ ही कॉमर्स में भी सरकारी स्कूलों ने कुल 21 टॉपरों में 13 और आठ में निजी स्कूलों के छात्र हैं। वहीं सांईस में कुल 48 टॉप-10 में रहने वाले छात्रों में 30 प्राईवेट से हैं, जबकि सरकारी स्कूल इस बार 18 छात्र शामिल हुए हैं।
सांईस विषय में सरकारी स्कूलों ने इस बार कड़ी टक्कर दी है। जबकि आर्टस और कॉमर्स में सरकारी स्कूल पूरी तहर से प्राईवेट स्कूलों पर भारी पड़ रहे हैं। साथ ही ओवर ऑल के कुल 75 छात्रों की सूची में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी 40 स्थानों पर रहे हैं, जबकि निजी स्कूलों से 35 छात्रों ने जगह बनाई है। वही पिछले वर्ष जमा दो के परिणाम में ओवरऑल में मात्र 10 ही छात्र सरकारी स्कूलों के थे, जबकि 31 के करीब निजी स्कूलों से थे।
You may also like
तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन पर बोले ओवैसी- याद रखें भारत के साथ रिश्ते और पाक से ज्यादा मुस्लिम आबादी यहां...
जेनिफर लॉरेंस ने कांस फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
दिल्ली में एटीएम लूट के लिए कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
सोoraj Pancholi ने Jiah Khan केस में अपनी कठिनाइयों के बारे में खोला राज़
इन 3 राशियों पर रहेंगे 21 साल तक शनिदेव मेहरबान, जीवन में आएगी खुशिया होगा हर सपना साकार