पुणे : चिंचवड़ में एक महिला की बेटे की शादी से चार दिन पहले मौत हो गई. मृतक महिला का नाम आशा संजय गवली है. जिनकी उम्र 52 साल है. बताया जाता है कि उनके छोटे बेटे की शादी 4 नवंबर को होने वाली थी लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार को आशा गवली पीने का पानी लेने के लिए सोसायटी में स्थित भूमिगत पानी की टंकी पर गई थीं. नीचे झुकते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी में गिर गईं. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई. जैसे ही बेटे ने टंकी का ढक्कन खोला तो आशा गवली बेहोश मिली.
इसके बाद आशा गवली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. गवली परिवार में दो बच्चे हैं. छोटे बेटे की शादी 4 दिन बाद थी. आशा गवली के अचानक चले जाने से गवली परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से मोहननगर स्थित दुर्वा रेजीडेंसी में लोग दुखी हैं. पुलिस ने बताया कि एक 52 वर्षीय महिला की पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई. महिला के बेटे की 4 दिन बाद शादी थी. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
You may also like

Aaj Ka Panchang : द्वादशी तिथि पर मनाया जाएगा तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त और सूर्यास्त का समय

इंतजार खत्म! अहमदाबाद में ही बनेगा सबसे बड़ा मॉल, लैंड डील के बाद लुलु ग्रुप को मिली जमीन, जान लीजिए खूबियां

अक्टूबर में 1.96 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंचा जीएसटी कलेक्शन, सालाना आधार पर हुई 4.6 प्रतिशत की वृद्धि

कोरबा : करंट लगने से युवक की मौत, हादसे के बाद मचा हड़कंप

33ˈ की उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट होने के पीछे महिला ने बताई वजह﹒





