हनुमानगढ़ में भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव-बस्ती चलो अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। यह अभियान 12 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कार्यकर्ता प्रतिदिन 8 घंटे गांवों का दौरा करेंगे।
वे गांव, मोहल्लों व सेवा कॉलोनियों में जाकर विभिन्न सेवा कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है। साथ ही जनसंपर्क को मजबूत करना है। कार्यकर्ता गांव की चौपालों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकारों की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, जिला महामंत्री विकास गुप्ता, शहर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, नितिन बंसल, वरिष्ठ नेता प्रेम बंसल व जिला कार्यकारिणी सदस्य दलीप बेनीवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
You may also like
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर ⤙
इधर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ, उधर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने बना दिया गजब का MEME
हड्डियों से चूस लेती है सारा कैल्शियम खाने से लेकर पीने वाली ये 5 चीजें, शरीर में छोड़ देंगी बस चूरा ही चूरा ⤙
शरीर में दिखने लगते हैं ये संकेत जब बढ़ने लगता है कोलेस्ट्रॉल. हार्ट अटैक का बन सकता है कारण, जानें नॉर्मल लेवल ⤙
तेज रफ्तार ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की माैत, 10 से ज्यादा घायल