राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रशिक्षण शिविर 17 मई से 12 स्थानों पर लगेगा। इन शिविरों में विभिन्न आयु वर्ग के चार हजार से अधिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे। स्वयंसेवकों को सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित अखिल भारतीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र संघचालक रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवक स्वैच्छिक साधना, आत्म अनुशासन, त्यागमय जीवन, सामूहिक जीवन की समरसता सीखते हुए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शारीरिक, सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जल बचत को आचरण का हिस्सा बनाया जाएगा।
निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार रात जयपुर आएंगे। अगले दिन वे पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों से अनौपचारिक चर्चा भी करेंगे। वे 17 मई को रवाना होंगे। बाद में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आएंगे।
नागौर और सवाईमाधोपुर में कार्यकर्ता विकास वर्ग
राजस्थान में इस बार 40 वर्ष तक की आयु वाले स्वयंसेवकों के लिए कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (सामान्य) नागौर में तथा 40 से 65 वर्ष की आयु वाले स्वयंसेवकों के लिए कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (विशेष) सवाईमाधोपुर में आयोजित किया जाएगा।
You may also like
सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
कोर एक्सरसाइज: तेजी से कैलोरी जलाएं, फिटनेस को बनाएं आसान!
यमुनानगर: राजकीय रेलवे पुलिस ने अवैध देशी कट्टे सहित युवक को किया गिरफ्तार
यमुनानगर: नशे के विरुद्ध पुलिस ने चलाया रेलवे स्टेशन पर विशेष जागरूकता अभियान
किशमिश का पानी: शरीर के लिए वरदान, जानें इसके अद्भुत फायदे