राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाया और तुरंत उड़ान भर ली। इसके बाद, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान क्रू मेंबर्स समेत करीब 150 यात्रियों की सांसें थम गईं।
12 मिनट पहले जयपुर पहुँची फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 में क्रू मेंबर्स समेत कुल 150 यात्री सवार थे। फ्लाइट ने शाम 4:05 बजे कोलकाता से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद, फ्लाइट अपने तय समय से करीब 12 मिनट पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुँच गई। पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए रनवे पर लैंडिंग की, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बजाय, फ्लाइट ने तुरंत दोबारा उड़ान भर ली। इस घटना से फ्लाइट में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। इस दौरान, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा और सभी यात्रियों की सांसें थम गईं।
तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना
जयपुर हवाई अड्डे पर तीन दिन में यह दूसरी घटना है, जब विमान लैंडिंग के बाद सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर सका और फिर उड़ान भर गया। इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-2870 (हैदराबाद-जयपुर) भी लैंडिंग के बाद उड़ान भर गई थी। उस विमान को लगभग 30 मिनट तक जयपुर के हवाई क्षेत्र में मँडराते रहना पड़ा था। एयर इंडिया के इस विमान में 140 यात्री सवार थे।
You may also like
ल्यूपिन को जेनेरिक कैंसर दवा के लिए यूएस एफडीए से मिली मंजूरी
कानपुर: सांसद रमेश अवस्थी ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को सराहा
महाकाल की नगरी उज्जैन का चमत्कारी घाट, जहां श्राद्ध से पितरों को मिलता है बैकुंठ धाम
SL vs AFG, Asia Cup 2025: वानिन्दु हसरंगा रचेंगे इतिहास, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को एक साथ पछाड़कर बन सकते हैं नंबर-1
UPPSC RO ARO 2025 परिणाम: जानें कैसे करें चेक