Next Story
Newszop

दो दोस्तों के बीच कहासुनी ने लिया खून-खराबे का रूप! एक ने घर में घुसकर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Send Push

भीलवाड़ा में दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े के बाद गुस्साए युवक ने घर में घुसकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमले में घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामा विहार कॉलोनी का है। 

रविवार रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे मामूली कहासुनी के चलते एक युवक ने घर में घुसकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की सूचना के बाद डिप्टी सदर श्याम सुंदर विश्नोई, डिप्टी सिटी मनीष बडगूजर सहित सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज व जाप्ता मौके पर पहुंचे। सीओ सदर श्याम सुंदर ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले दो दोस्त साहिल पारीक व सोनू जैन रामा विहार में एक महिला के घर आए थे, जहां उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। 

गुस्साए साहिल ने सोनू के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सोनू (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी गर्दन पर चाकू का गहरा घाव है और काफी खून बह चुका है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल चाकू मारने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Loving Newspoint? Download the app now