राजस्थान सरकार नवंबर में राज्य में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद और नगर पालिका) चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं।
लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे
हालांकि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं है कि एक ही दिन सभी जगह चुनाव कराए जाएं। अगर राज्य चुनाव आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो इसे चरणबद्ध तरीके से 15-20 दिन में कराया जा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे।
आपत्तियों का समाधान अंतिम चरण में
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का काम तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों के समाधान का काम अंतिम चरण में है।
You may also like
चिदंबरम के बयान पर बोले तरुण चुघ, 'विपक्ष के नेता भी मान चुके हैं, इंडी गठबंधन बिखर चुका है'
इंसानियत शर्मसार! भाइयों के लालच के चलते अंतिम संस्कार के लिए तरसती रही मां की लाश, जानिए क्यों हुआ खूनी संघर्ष
विल जैक्स भारत लौटे, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
एक ऐसा गांव, जहां चलती है 'कोबरा की हुकूमत'... 600 लोगों की आबादी में छिपे हैं वर्षों पुराने राज
प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटाई दुकानें : बाबूलाल मरांडी