Top News
Next Story
Newszop

Karoli दुबे पाड़ा की टूटी पुलिया के निर्माण की मांग, सौंपा ज्ञापन

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, हिंडौन के दुबे पाडा स्थित टूटी पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर कॉलोनी वासियों ने एसडीएम हेमराज गुर्जर को ज्ञापन दिया है। जिसमें टूटी पुलिया के कारण कई कॉलोनियों के लोगों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया है।स्थानीय निवासी ललित किशोर चतुर्वेदी, मिथलेश लवानिया व रमेश पटवा ने बताया कि बारिश के दौरान जल निकासी के लिए दुब्बे पाड़ा की पुलिया तोड़ दी गई थी। जिसमें दो महीनों से खारी नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त है। अत्यधिक वर्षा के कारण इस पुलिया को आपातकालीन जल निकासी के लिए तोड़ा गया था। आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही बना दिया जाएगा।

ज्ञापन में बताया कि इस पुलिया के टूट जाने से दुबे पाड़ा, कोलीपाड़ा, खटीक पाड़ा, पाठक पाड़ा, बड़ी बाखर, काजी पाड़ा, चौबे पाड़ा, तेली मोहल्ला, बरपाड़ा, दांतरापाड़ा, जाटव बस्ती आदि मोहल्लों के लोगों का अस्पताल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से सीधा संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। जिससे आमजन को अत्यधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों को अस्पताल, स्कूल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए परेशान का सामना करना पड रहा हैं।

इसके अलावा पुलिया के टूट जाने से नगर परिषद का कचरा संग्रहण वाहन भी नहीं आ पा रहा है। जिससे कॉलोनियों मे कचरा निस्तारण की समस्या भी गंभीर हो गई है और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। ज्ञापन देने वालों में मिथिलेश लवानिया, ललित चतुर्वेदी, प्रमोद पाराशर, सुनील, राजकुमार, मुरारी लाल, दीपक कैलाश सिंह, महेश चंद, सुरेश कुमार, महेंद्र पाराशर, दीपक महावर, बालकृष्ण, रमेश, खेमचंद, मनोज, कैलाश आदि मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now