ब्यावर शहर के जालिया जीरो ब्रिज के पास सोमवार दोपहर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में करोली डूंगरपुर निवासी चालक जिग्नेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेहसाणा गुजरात निवासी क्लीनर राजेंद्र कुमार मामूली रूप से झुलस गया। हादसे के दौरान पीछे वाली कार में जयपुर जा रहे राजस्थान पुलिस के एसआई हेमंत पलावत ने फंसे चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी केमिकल की चपेट में आकर घायल हो गए।
फोम वाली दमकल से बुझाई गई आग
घटना की सूचना मिलने पर संकेत नगर थाना पुलिस, दमकल, डिप्टी राजेश कसाना, थानाधिकारी जितेंद्र फौजदार और तहसीलदार हनुत सिंह मौके पर पहुंचे। दमकल ने पहले पानी से केमिकल पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो नगर परिषद से फोम वाली दमकल मंगवाई गई, जिसने फोम का छिड़काव कर स्थिति को नियंत्रित किया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
केमिकल की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े लोगों की आंखों में जलन होने लगी। घायलों को राजकीय अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। टैंकर को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया।
You may also like
कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत, कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार`
भगवा कपड़ा, कंधे पर कावड़, अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर निकलीं बीजेपी विधायक, 150 किमी पैदल करेंगी यात्रा
बासुकीनाथ में कावंरिया श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ लाख से अधिक कावंरिया ने किया जलाभिषेक
इलाज के बाद किशोर की मौत, निजी क्लीनिक सील
मप्रः मंत्री तोमर और एमडी सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के घर पर लगा स्मार्ट मीटर