श्रीगंगानगर में मिलावटखोरी के खिलाफ चल रहे "शुद्ध खाद्य, मिलावट पर वार" अभियान के तहत सोमवार देर रात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई की।विभाग की टीम ने शहर की एक नामी दुकान से ब्रांडेड कंपनियों के नकली देसी घी का जखीरा जब्त किया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नकली घी बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर चांडक कोठी के पास स्थित 'बिग डील मार्ट' पर छापा मारा गया, जहां सरस ब्रांड का नकली घी मिला।हालांकि उस समय वहां घी की मात्रा कम थी, इसलिए टीम ने मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए निगरानी और मुखबिर तंत्र सक्रिय रखा।
सोमवार देर रात टीम ने फिर कार्रवाई की और बिग डील मार्ट पहुंचने पर दीपक शर्मा (पुरानी आबादी निवासी) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह घी ड्रीम सिटी इलाके से लाता था। इसके बाद टीम दीपक शर्मा को साथ लेकर ड्रीम सिटी के 4बी ब्लॉक स्थित 'मोनू बुटीक' पहुंची, जहां से अमूल, सरस और एवरेडी ब्रांड का कुल 212 किलो नकली घी बरामद किया गया। नकली घी की पुष्टि होने के बाद दुकान को सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई में सदर थाना पुलिस और सरस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि आरोपी पिछले कई महीनों से अवैध घी बनाने का यह धंधा चला रहा था।
You may also like
Heart Attack Signs: गर्मियों में हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखने वाले 5 लक्षण
सीएम भजनलाल शर्मा का तीखा हमला: शेखावाटी में विकास के वादे के साथ कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया
लॉरियस अवॉर्ड्स 2025 : वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए डुप्लांटिस और सिमोन बाइल्स
डूंगरपुर में इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, कोर्ट केस की पुरानी कार भी जलकर खाक
व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं न देने वाली एयरलाइनों पर जुर्माना लगाया जाए: उच्च न्यायालय