राजस्थान के बीकानेर जिले के नाथूसर बास क्षेत्र में गौ क्रूरता का मामला सामने आया है। इस जघन्य कृत्य का वीडियो वायरल होने पर गौभक्त भड़क गए और बुधवार देर रात नया शहर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित ओझा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
लोग शहर में सिर मुंडाकर घूमना चाहते थे।
बताया जाता है कि यह घटना कुछ दिन पहले की है। बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए गौ भक्तों तक पहुंचा, जिससे लोगों में रोष फैल गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, नयाशहर थाने पर धीरे-धीरे भीड़ जमा होने लगी। कई लोग पुलिस थाने में घुस गए और आरोपियों को सौंपने की मांग करने लगे। लोगों ने कहा कि इस अपराध के लिए उसका सिर मुंडवा दिया जाएगा और उसे पूरे शहर में घुमाया जाएगा।
पुलिस को लाठियां बरसाता देख लोग भाग खड़े हुए।
इसको लेकर गोभक्तों और सीओ सिटी श्रवण दास व एसएचओ के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भगदड़ मच गई। गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगी।
आरोपी ने पहले भी ऐसी वारदातें की हैं।
सीओ सिटी श्रवणदास ने बताया कि परिवादी वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर 19 वर्षीय ललित ओझा पुत्र इंद्रमल ओझा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ललित ओझा पहले भी ऐसी वारदात कर चुका है।
You may also like
राजस्थान के इस जिलें मे खनन माफिया बेख़ौफ़! बॉर्डर होमगार्ड का अपहरण कर जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा, जानिए पूरा मामला
प्रह्लाद जोशी ने की कर्नाटक में छात्रों से पवित्र धागा उतरवाने की निंदा, बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर भी जताई चिंता
हिसार : हरियाणा कृषि विवि की उन्नति सभी कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम : प्रो. बीआर काम्बोज
एचआरटीसी को आत्म निर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : अजय वर्मा
फार्मासिस्ट रेगुलेशन 2015 उप्र में लागू करवाने काे हम संघर्ष करेंगे : संदीप बडोला