Top News
Next Story
Newszop

Bundi ओवर लोड वाहनों के परिवहन से क्षतिग्रस्त हुई सड़क व पुलिया

Send Push
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  रामगंजबालाजी क्षेत्र के अन्थड़ा गांव में धार्मिक स्थल अरणा माताजी के जाने वाले सड़क मार्ग की पुलिया को तोड़ने से पंचायत की सरपंच संतोष धाकड ने मार्ग पर भारी वाहन निकालने का विरोध किया है। धाकड़ ने बताया कि हाड़ो का पीपल्दा के निकट बन रही फैक्ट्री में आने वाले भारी मशीनों को गांव में निकालने के दौरान अन्थड़ा गांव हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा दिया।कई खेतों में फैक्ट्री के मैनेजर द्वारा रास्ता निकाल कर सड़क तोड़कर व अरणा माताजी की धार्मिक स्थल के निकट पुलिया को तोड़ दिया गया। वहीं इस बारे में फैक्ट्री वालों को शिकायत करने के बाद ग्रामीणों से अभद्रता की। इस मामले को लेकर क्षेत्र के किसानों ज्ञान सिंह हाड़ा, राजेश नागर, रघुराज सिंह, शिव राज सिंह, रणजीत चौधरी,मंदिर समिति सदस्य मोहन सिंह हाड़ा, एडवोकेट रामकैलाश नागर ने बताया कि यहां पर उनके खेतों में निकाली गई सड़क पर बिना अनुमति के कई जगह मिट्टी भरके भारी वाहन निकालने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया। उक्त मार्ग साथेली से हाड़ो का पीपल्दा वाले मार्ग पर औवर लोड फैक्ट्री में आने वाले वाहनों को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा।

5 किलोमीटर की सड़क को नहीं ले रहे सुध

वहीं हाड़ो पीपल्दा के निकट बन रही फैक्ट्री में पिछले दो वर्ष से वाहनों के आवागमन से नमाना रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से हाड़ो का पीपल्दा तक की सड़क 5 किलोमीटर पूर्णतया गढ़ों में तब्दील हो गई। वहीं प्रशासन यहां पर सड़क की मरम्मत का कार्य करवाना मुनासिब नहीं समझ रहा। उक्त मामले को लेकर कई बार अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता को अवगत कराने के बाद भी अभी तक उक्त सड़क का पेचवर्क का कार्य तक नहीं करवाया गया।वहीं अब दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक द्वारा ओवर लोड वाहनों के लिए दूसरे मार्ग का उपयोग करना शुरू कर दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now