ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने दोनों महान नेताओं को नमन करते हुए उनके आदर्शों और योगदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुशलबाग स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। कांग्रेस नेताओं ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देश की एकता, अखंडता और मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था के लिए उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोया था।
इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान और देश के विकास में उनकी भूमिका को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने दृढ़ निश्चय और साहसिक निर्णयों से भारत को आत्मनिर्भरता और प्रगति की राह पर अग्रसर किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “इंदिरा गांधी ने अपने जीवन में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए देश की एकता और सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं सरदार पटेल का जीवन हमें अनुशासन, दृढ़ता और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने दोनों नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में देश की एकता, सामाजिक सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस सदस्य और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में दोनों महान नेताओं के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ियों तक इन दोनों महान नेताओं की विचारधारा और देशसेवा की भावना को पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है।
You may also like

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के... मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड पर अब अभिषेक शर्मा का कब्जा, छोटे से करियर में काटा बवाल

Gold Price Delhi : सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम पहुंचा ₹1,25,600 पर

Kuldeep Yadav ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Box Office: 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर आगे रहकर भी 'एक दीवाने की दीवानियत' से कैसे रही पीछे, प्यार की कहानी का भौकाल





