राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई गांवों-कस्बों का संपर्क मुख्यालय से खत्म हो गया है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीते दिन पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश हुई. सर्वाधिक वर्षा तारानगर (चूरू) में 185 मिलीमीटर दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है.
आज बीकानेर-शेखावाटी में बारिश की संभावना
आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 5-6 दिन जारी रहेगी बारिश
पूर्वानुमान है कि आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है.
You may also like
महाराष्ट्र के इस नए क़ानून को कहा जा रहा असहमति दबाने का हथियार, क्या 'ख़ास विचारधारा' है निशाना?
महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत: चीन की टीम 14 रनों पर ऑल आउट
मोर्ने मोर्कल ने कान में ऐसा क्या कहा... मोहम्मद सिराज ने पिच पर गाड़ा झंडा, खड़े-खड़े चित हो गया अंग्रेज
सिंधिया के क्षेत्र में बीजेपी में कलह, भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा नेता ने खोला मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष ने दे दिया इस्तीफा
अपार्टमेंट में तृतीय तल को जोड़ने वाला बृज ध्वस्त,फायर ब्रिगेड ने पिता-पुत्र व डॉगी को सुरक्षित निकाला