Top News
Next Story
Newszop

Sawai madhopur गंगापुर सिटी में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क खुलवाने की रखी मांग

Send Push

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सड़क बंद होने से गांव बिदराख्या बंजारा ढाणी के लोगों का रास्ता दूभर हो गया है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्काल रास्ता खुलवाने की मांग की है। गांव बिदराख्या बंजारा ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव बिदराख्या में आम रास्ते से बंजारा ढाणी तक कच्ची सड़क बनी हुई है, जिससे कबांजारा ढाणी के पशु, आदमी व वाहन वर्षों से गुजरते आ रहे हैं। इस ढाणी में आने-जाने के लिए कोई अलग रास्ता नहीं है। सभी कालोनीवासी इसी सड़क का उपयोग करते हैं। एक दिन पहले करतार सिंह पुत्र सुल्तान बंजारा व उसकी पत्नी रींस बंजारा,

सुगन सिंह उर्फ पपला बंजारा व उसकी पत्नी अंगूरी पत्नी सुगन सिंह उर्फ पपला ने आम रास्ते पर कीकर बबूल के पेड़ लगाकर आम रास्ते को बंद कर दिया है। इसके चलते आज गांव के सभी वाहन, करीब 40 बाइक और स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं बंजारा ढाणी के लोग कामकाज के लिए ढाणी से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त रास्ते को तुरंत खुलवाया जाए और लोगों की समस्या का समाधान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान सिंह, जगदीश, कालूराम, पप्पू, रूगन सिंह, राजू, मीठालाल, शिवलाल, राहुल, ओमप्रकाश, रामेश्वर, मुन्ना सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now