उत्तर रेलवे के जम्मू संभाग में भारी बारिश के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशन के बीच रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। रेलवे ने अब दस ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। इनमें से कई ट्रेनें इस महीने के अंत तक रद्द रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 6 सितंबर तक, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 2 से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन 6, 13, 20 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी। 8, 15, 22 और 29 सितंबर को भावनगर टर्मिनस शहीद कैप्टन तुषार महाजन ट्रेन भी रद्द रहेगी।
30 सितंबर तक कुछ ट्रेनें रद्द
इसके अलावा, शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन भावनगर टर्मिनस ट्रेन भी 7, 14, 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी। 8, 15, 22 और 29 सितंबर को साबरमती-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन और 7, 14, 21 और 28 सितंबर को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा साबरमती ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसके अलावा, भगत की कोठी जम्मू तवी, साबरमती-जम्मूतवी ट्रेन 2 से 30 सितंबर तक, जम्मू तवी-भगत की कोठी ट्रेन और जम्मू तवी-साबरमती ट्रेन 3 से 30 सितंबर तक फिरोजपुर कैंट और जम्मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
आज और कल विशेष रेल सेवा संचालित होगी
आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष रेल सेवा 3 और 4 सितंबर को संचालित की जाएगी। इसी प्रकार, रींगस-रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष रेल सेवा 4 और 5 सितंबर को संचालित की जाएगी। इस रेलगाड़ी में कुल 16 डिब्बे होंगे।
तकनीकी कार्य: चार रेलगाड़ियाँ प्रभावित
मध्य रेलवे के पुणे-सतारा रेलखंड पर जरंदेश्वर स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के कारण चार रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। बीकानेर-मिरज रेलगाड़ी 15 सितंबर को मिरज-पुणे स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी, मिरज-बीकानेर रेलगाड़ी 16 सितंबर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी। उदयपुर सिटी-मैसूर-उदयपुर सिटी रेलगाड़ी को 30-30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर रेलगाड़ी और हैदराबाद-हिसार रेलगाड़ी के निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव की अवधि बढ़ा दी है।
You may also like
OG के ओमी भाऊ को देख दीवानी हुई इंटरनेट की जनता, इमरान हाशमी का विलेन अवतार देख फैंस पीट रहे हैं ताली
सांसद पति संग प्रेग्नेंसी में मस्ती करती दिखीं परिणीति, ऑफशोल्डर ड्रेस पहन दिखाई प्यारी- सी मुस्कान
8वां वेतन आयोग: खत्म होंगे ये भत्ते, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर क्या पड़ेगा असर?
Opinion: कुनिका सदानंद 'बिग बॉस' में रच रहीं अपनी ही महाभारत, बना ली हैं 2 कठपुतलियां और खुद 'खान साहब' की फेवरेट
Apple AirPods Pro 3rd Gen : सस्ते में मिल रहा है हाई-टेक ऑडियो एक्सपीरियंस