नागौर के कुचेरा थाना क्षेत्र के रूण गांव में सोमवार दोपहर एक कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कैंपर में सवार 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। 2 गंभीर घायलों को नागौर जेएलएन जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुचेरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार ग्वालू गांव की महिलाएं व युवतियां रूण भोमियाजी मंदिर के दर्शन कर पैदल ग्वालू की ओर जा रही थीं।
रत्नसागर तालाब के पास महिलाओं ने पीछे से आ रहे एक कैंपर को रुकवाया और लिफ्ट मांगी। वाहन रुकने पर महिलाएं व युवतियां कैंपर में सवार हो गईं। 500 मीटर आगे जाकर कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ग्वालू निवासी बबलू कंवर (45) की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को बताया कि कैंपर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया। कैंपर पलटने पर उसमें सवार महिलाएं व बालिकाएं उछलकर बाहर आ गईं और कैंपर पलट गई। 3 महिलाएं कैंपर के नीचे फंस गईं, जिनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई। 2 गंभीर घायलों को नागौर जिला अस्पताल भेजा गया, अन्य घायलों को रूण पीएचसी में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
चालक व उसका अन्य साथी मौके से फरार हो गए। कुचेरा थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि मृतक के शव का कुचेरा सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आज पूर्णिमा के दिन सभी श्रद्धालु रूण में भोमियाजी महाराज के दर्शन कर ग्वालू गांव लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने संवेदना व्यक्त की है।
You may also like
प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए कड़ी सावधानी बरती जाए : मुख्यमंत्री
विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से विदाई: भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत
जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर सीएम Bhajanlal Sharma ने दिया बड़ा बयान, कहा- 13 मई 2008 का काला दिवस...
Sunita Ahuja expressed concern : सुनीता अहूजा ने जताई पति गोविंदा के करियर की चिंता, कहा- पैसों की खातिर दोस्तों ने जिंदगी कर दी बर्बाद
इस चीज को खाने से कई फायदे हैं