Top News
Next Story
Newszop

Jaipur आरएसएस कार्यकर्ताओं को चाकू मारने वाले व्यक्ति की पत्नी को कोर्ट ने दी जमानत

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, करणी विहार इलाके की रजनी विहार कॉलोनी में 17 अक्टूबर की रात आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी करने के आरोपी नसीब सिंह चौधरी की पत्नी निर्मला चौधरी को आज जमानत मिल गई।जयपुर मैट्रो द्वितीय की एडीजे-1 कोर्ट ने आज निर्मला चौधरी को जमानत दे दी। वहीं आरोपी नसीब सिंह चौधरी और उसके बेटे भीष्म सिंह चौधरी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।आज कोर्ट में आरोपियों ने पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप भी लगाया। आरोपियों की ओर से कहा गया कि हमें घटना के दिन ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन हमारी गिरफ्तारी अगले दिन दिखाई गई।

आरोपियों ने कहा-पुलिस उनका मामला दर्ज नहीं कर रही

आरोपियों के अधिवक्ता गिर्राज प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमने आज एसीएमएम-5 कोर्ट में इस्तगासा भी पेश किया हैं। हमने कोर्ट में कहा कि पुलिस हमारी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही हैं।हम केवल मंदिर में मौजूद लोगों से यह कहने गए थे कि रात के साढ़े 10 बज चुके हैं। बच्चियां पढ़ाई कर रही है। ऐसे में शोर शराबा बंद कर दे। लेकिन मंदिर में मौजूद लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। हमारे घर में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। लेकिन पुलिस हमारी एफआईआर दर्ज तक नहीं कर रही हैं। इस्तगासे पर कल अदालत सुनवाई करेगी।

17 अक्टूबर की रात हुई थी चाकूबाजी
जयपुर में एक मंदिर के जागरण में 17 अक्टूबर की रात चाकूबाजी में RSS से जुड़े 10 लोग घायल हो गए थे। हमलावरों ने चाकू से लोगों के पेट और छाती पर वार किए थे। हमले से गुस्साई भीड़ ने दिल्ली-अजमेर हाईवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने लोगों को समझाकर रात करीब डेढ़ बजे जाम खुलवाया था। आक्रोशित भीड़ ने हमलावरों के घर पर पथराव भी किया था। पुलिस ने मामले में नसीब चौधरी, उसकी पत्नी निर्मला और बेटे भीष्म चौधरी को अरेस्ट कर लिया था।

Loving Newspoint? Download the app now