अजमेर-उदयपुर रूट ट्रैक पर जौंसगंज में मंगलवार देर शाम रेलवे फाटक टूटकर गिर गया। रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर पैसेंजर ट्रेन को गुजार दिया। प्रत्यक्षदर्शी सागर मीना ने बताया कि रात करीब नौ बजे रेलवे कर्मचारी फाटक की मरम्मत कर रहे थे, इसी बीच पैसेंजर ट्रेन आ गई। फाटक टूटने और ट्रेन गुजरने से कोई हादसा न हो, इसलिए कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर ट्रेन को गुजार दिया। ट्रेन गुजरने के बाद फाटक पर लंबा जाम लग गया।
वाहन चालक परेशान होते रहे। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग आधे मुड़े फाटक के नीचे से गुजरकर आगे बढ़ते रहे। बताया जा रहा है कि फाटक पहले से ही क्षतिग्रस्त था। ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम फाटक की मरम्मत करने पहुंची। इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी ने बताया कि मामले में जानकारी ली जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ, फिलहाल किसी हादसे का सवाल ही नहीं है।
You may also like
हर्षल पटेल ने तोड़ा बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में इस मामले में बन गए नंबर 1
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को ज्येष्ठ योग से लाभ
मुंबई के लोखंडवाला में रिहायशी इमारत में आग, एक महिला की मौत
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले… ⤙
625 'उड़ान' मार्गों का संचालन शुरू, 1.49 करोड़ से अधिक यात्रियों को मिला लाभ: केंद्र