जैसलमेर में भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी के परिवार और रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। रॉयल्टी ठेकेदार के भाई ने विधायक के भाई नखत सिंह, बेटे भवानी सिंह और भतीजे गिरधर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला 3 अप्रैल को रॉयल्टी विवाद को लेकर हुए झगड़े से जुड़ा है।इससे पहले विधायक के परिवार ने रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार को ठेकेदार पक्ष के 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद शैतान सिंह समेत 5 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि 21 अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।अब 6 अप्रैल को ठेकेदार ने क्रॉस केस दर्ज कराया है। एफआईआर में ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि विधायक के परिवार ने पहले हमला किया। रिपोर्ट में विधायक के बेटे, भाई और भतीजे पर जानलेवा हमला करने, रुपए लूटने और चेक पोस्ट में आग लगाने का आरोप लगाया है। एसपी सुधीर चौधरी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
विवाद को लेकर पुलिस ने क्या कहा..
3 अप्रैल को हुई थी झड़प: सदर थाना प्रभारी बगडू राम ने बताया कि घटना 3 अप्रैल को जैसलमेर के सैम रोड पर हुई थी। थाना क्षेत्र के काहला फांटा पर रॉयल्टी को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी। विधायक के बेटे के पक्ष ने आरोप लगाया कि रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने काहला फांटा पर ट्रकों को रोक लिया।ठेकेदार पक्ष पर हमले का आरोप: बगडू राम ने कहा- ट्रक चालकों ने नखत सिंह और भवानी सिंह को सूचना दी। इसके बाद वे दोनों मौके पर पहुंचे। जहां ठेकेदार पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। विधायक के बेटे भवानी सिंह के सिर में चोट आई। उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ठेकेदार ने रेंज आईजी से की शिकायत, क्रॉस केस दर्ज
ठेकेदार शैतान सिंह के भाई विक्रम सिंह ने जोधपुर रेंज आईजी से शिकायत की। इस परिवाद के आधार पर रविवार रात सदर थाने (जैसलमेर) में मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में विधायक के पुत्र, भाई व भतीजे पर जानलेवा हमला, रुपए लूटने व चेक पोस्ट पर आग लगाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
चिनाई पत्थर की रॉयल्टी को लेकर विवाद है
जैसलमेर के खनन विभाग में रॉयल्टी वसूली का वार्षिक ठेका 5 करोड़ 5 लाख रुपए में हुआ है। इसे मैसर्स दुर्गा टिम्बर ने लिया है। ठेकेदार ने 2 साल के लिए ठेका लिया है। ठेकेदार एसोसिएशन जैसलमेर ने रॉयल्टी ठेकेदार को स्थानीय ठेकेदारों से चर्चा कर प्रति टन रॉयल्टी ठेका तय करने को कहा था। लेकिन इस ठेकेदार ने स्थानीय ठेकेदारों व ट्रक ऑपरेटरों से बैठक किए बिना ही अधिकतम रॉयल्टी दर तय कर दी।
ठेकेदार एसोसिएशन के संरक्षक व स्थानीय भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी के भाई नखत सिंह ने बताया- रॉयल्टी ठेकेदार सभी ट्रक ऑपरेटरों से 40 रुपए प्रति टन की दर से रॉयल्टी वसूल रहा है। 3 अप्रैल को काहला फांटे पर रॉयल्टी ठेकेदार ने जितने भी ट्रक रोके थे, वे सभी अंडर लोड थे, लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार के लोगों ने ट्रक रोके रखे हैं। रॉयल्टी ठेकेदार प्रति वाहन 3000 से 3500 रुपए वसूल रहा है। जबकि पहले प्रति वाहन 900 रुपए रेट तय था।
You may also like
सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों और एक अन्य शख्स को रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार, 63.85 लाख रुपये नकद और सोने की छड़ें बरामद
प्रयागराज: सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
धर्म बदलने की चाह में 3 लोगों के पास पहुंची महिला, कमरें में घुसते ही नोंचने लगे दरिंदे, बारी-बारी किया बलात्कार ⁃⁃
मध्य प्रदेश वर्ष 2024-25 में फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर कराने में देश में पहले स्थान पर
सभी नगर निगमों में बनेंगी विकास समिति, विकास के लिए सब मिलकर करें काम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव