Top News
Next Story
Newszop

Jhalawar राजपूत समाज ने विशाल रैली निकालकर की जनसभा, पुलिस रही मौजूद

Send Push

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ सम्राट मिहिर भोज जयंती को लेकर आज राजपूत समाज ने झालावाड़ में विशाल रैली निकाली। रैली के बाद आमसभा का आयोजन किया गया। रैली शहर की राजपूत समाज छात्रावास से शुरू हुई, जो हाइवे से होते हुए कोतवाली के सामने से जिंदल चौराहा, यहां से शहीद निर्भय सिंह सर्किल,बस स्टैंड, सुभाष सर्किल,मजदूर चौराहा,खण्डिया तिराहा से वापस छात्रावास पहुंची।  रैली में हाड़ौती के अलावा एमपी समेत अन्य राज्य से भी राजपूत समाज के लोग और संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। रैली में बड़ी संख्या में फ़ॉर व्हीलर, टू व्हीलर से समाज के लोग झालावाड़ पहुंचे। सभी अपने हाथों में केसरिया झंडे लेकर रैली में शामिल हुए।

वंशज ने बताया कौन थे सम्राट मिहिर भोज
झालावाड़ में आयोजित रैली मे सम्राट मिहिर भोज के वंशज भी पहुंचे। सम्राट मिहिर भोज के वंशज अरुणोदय सिंह ने बताया कि नागौद राज परिवार की वंशावली सम्राट मिहिर भोज से चली आ रही है और हम क्षत्रिय हैं।

पुलिस छावनी में तब्दील रहा झालावाड़
शहर में रैली मार्ग पूरी तरह पुलिस छावनी बना रहा। प्रमुख मार्गो चौराहे गलियों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि रैली को देखते हुए करीब 1 हजार जवान तैनात किए गए। इसमें जिले के अलावा रेंज के 3 डीएसपी 2 एएसपी 14 सीआई सहित 150 जवान और 3 आरएसी की कंपनियां लगाई गई।

रैली के बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा
जिले में राजपूत समाज द्वारा निकाली गई रैली का गुर्जर समाज के विरोध करने की संभावनाओं को देखते हुए जिले की सीमा में इंटरनेट सेवा को बीती रात से ही बंद कर दिया था। ऐसे में रैली के समापन के बाद फिर से इंटरनेट सेवा शुरू हुई।

Loving Newspoint? Download the app now