राजस्थान के प्रमुख त्यौहार राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाते हैं। वर्षों से राजस्थानियों द्वारा माता गौरी की शोभायात्रा निकाली जाती है। आपको बता दें कि पहले माता गौरी के साथ ईसर की शोभायात्रा भी निकाली जाती थी। लेकिन किशनगढ़ के राजा जयपुर से ईसरजी की मूर्ति ले गए थे। तब से, तीज के जुलूस पर केवल गौरी की ही शोभायात्रा निकाली जाती है।
तीज की शोभायात्रा का सीधा प्रसारण
राजस्थान में हर साल जयपुर के लोग तीज की शोभायात्रा निकालते हैं। यह त्यौहार यहाँ के लोगों के लिए केवल एक त्यौहार ही नहीं, बल्कि एक भावना भी है। इस बार जयपुर में 298 साल पुरानी तीज की शोभायात्रा का पूरे शहर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसके लिए शहर में 200 एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। राजस्थान में इस बार तीज की भव्य शोभायात्रा को न केवल वहाँ मौजूद लोग, बल्कि पूरा शहर देख सकेगा। इस शोभायात्रा में लोग सीधे प्रसारण के माध्यम से शोभायात्रा में शामिल हो सकेंगे। जिसमें अब वे पूरे शहर में इसका सीधा प्रसारण भी कर सकेंगे।
तीज सवारी का आयोजन कहाँ और कब होगा
इस बार जयपुर में तीज सवारी का आयोजन दो दिनों के लिए किया जाएगा, जो 27 जुलाई और 28 जुलाई को आयोजित होगा। यह सवारी रविवार शाम 5:35 बजे सिटी पैलेस स्थित जनाना देवरी से निकलेगी। यह त्रिपोलिया बाजार और छोटी चौपड़ होते हुए पौरिक पार्क पहुँचेगी। साथ ही, पालकी, बैलगाड़ियों के साथ राजस्थानी संगीतकार और लोक नर्तक भी इस सवारी में शामिल होंगे। इस सवारी में राजस्थान की संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही, पर्यटन विभाग द्वारा महिला-केंद्रित शिल्प और सांस्कृतिक मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
तीज के त्यौहार पर विशेष व्यवस्थाएँ
इस बार जयपुर में तीज सवारी का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसके लिए 200 एलईडी लगाई जाएँगी। जिससे लोग सीधे प्रसारण के कारण तीज सवारी में शामिल हो सकेंगे और छोटी चौपड़ पर तीज की पूजा की जाएगी। इस बार पौरिक पार्क में तीज मेले का भी आयोजन किया जाएगा। 27 और 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक मेला लगेगा, जिसमें महिलाओं के लिए शिल्प बाज़ार भी लगेगा। साथ ही खाने-पीने के स्टॉल और झूले भी लगाए जाएँगे।
You may also like
ऋषभ पंत को लगी चोट, 'बग्गी' में लाना पड़ा मैदान से बाहर, कितनी मुश्किल में टीम इंडिया
Petrol Diesel Price: जाने आज राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, लेना हैं तो पहले जान ले कीमतें
दो दिनों की यात्रा पर लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वागत में उमड़े लोग, एफटीए पर होंगे हस्ताक्षर
Good News: राजस्थान में बुलेट ट्रेन की तैयारियां शुरू, यहां तैयार हो रहा देश का सबसे एडवांस और हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक
राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य