बिहार में गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान में शाम सात बजे तक 64.46 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए. अंतिम आंकड़े आने पर ये प्रतिशत और बढ़ेगा.
सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत शीर्ष राजनेताओं ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
एक तरफ़ बिहार में 121 सीटों पर मतदान चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ़ बाक़ी बची 122 सीटों पर 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार ज़ोरों पर था.
गुरुवार को चुनावी रैलियों में घुसपैठ, जंगलराज, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों की गूंज रही. बीजेपी नेताओं ने बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल 'जंगलराज' कहकर संबोधित किया और दावा किया कि इस दौरान बिहार में कोई विकास नहीं हुआ.
महागठबंधन के नेताओं ने सत्ताधारी गठबंधन पर बिहार में शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ ना करने के आरोप लगाए.
मोतीहारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार बिहार से घुसपैठियों को बाहर करके रहेगी.
अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल बाबा ने कुछ महीने पहले बिहार में पदयात्रा निकाली. उन्होंने ये यात्रा किसानों, पिछड़ों या युवाओं के लिए नहीं बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली. बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए?"
- बिहार विधानसभा चुनाव : 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को नतीजों का एलान, जानिए अहम बातें
- तेज प्रताप से क्या आरजेडी को कुछ सीटों पर नुक़सान हो सकता है?
- बिहार चुनाव: लेफ्ट पार्टियों के लिए 2020 के प्रदर्शन को दोहरा पाना कितनी बड़ी चुनौती?
बिहार में चुनावों से पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण किया था. इस दौरान बिहार की मतदाता सूची में मौजूद रहे 7.89 करोड़ मतदाताओं में से क़रीब 65 लाख मतदाता हटाए गए थे और 21 लाख से अधिक नए मतदाता जोड़े गए थे.
इस सूची से 3.66 लाख मतदाताओं को अयोग्य क़रार देकर हटाया गया था. हालांकि इनमें से कितने विदेशी नागरिक थे इसे लेकर कोई स्पष्ट डेटा चुनाव आयोग ने जारी नहीं किया है. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता कई बार बिहार में 'घुसपैठिए' होने का मुद्दा उठाते रहे हैं.
अपने भाषण में अमित शाह ने ज़ोर देकर कहा, "लालू और राहुल दोनों बिहार में घुसपैठियों को घुसाना चाहते हैं और ये घुसपैठिये हमारे बिहार के युवाओं के रोज़गार छीनते हैं, ग़रीबों का अनाज छीनते हैं, मैं राहुल और लालू को कहने आया हूं कि हम देश से और बिहार से एक-एक घुसपैठिये को निकाल कर रहेंगे."
इस रैली में उन्होंने आरजेडी के दिवंगत नेता शाहबुद्दीन का भी ज़िक्र किया और कहा कि आरजेडी ने शाहबुद्दीन के बेटे को चुनाव में उतारा है.
शाह ने कहा, "लालू जी, आपकी तीन पीढ़ियां भी आ जाएं, अब बिहार में शाहबुद्दीन जैसे बाहुबली पैदा नहीं हो सकते हैं."
बिहार के सिवान से राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रहे शहाबुद्दीन का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड था. अमित शाह ने ये भी कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को चाहती है.
- अनंत सिंह की गिरफ़्तारी और दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा में क्या बदलता दिख रहा है?- ग्राउंड रिपोर्ट
- बिहार चुनाव: आरजेडी, जेडीयू या बीजेपी महिलाओं को टिकट देने के मामले में कौन आगे?
- प्रशांत किशोर के गाँव में उनके पिता की पहचान पड़ती है भारी- ग्राउंड रिपोर्ट
ANI कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बिहार के पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकी नगर में एक रैली में जनता का अभिवादन करते हुए. बिहार के बेनीपट्टी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार की सरकार दिल्ली से चल रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा, "आपके अपने नीतीश जी ख़ुद सरकार नहीं चला पा रहे हैं क्योंकि मोदी और अमित शाह उन पर हावी हैं. यहां डबल इंजिन की बात करते हैं, असलियत ये है कि ये सिंगल इंजिन सरकार है जिसकी चाबी मोदी जी के पास है."
प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में बिहार में औद्योगिक विकास ना हो पाने का सवाल भी उठाया. केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय के मुताबिक़, बिहार के लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग राज्य के बाहर रहते हैं. इनमें से अधिकतर प्रवासी मज़दूर हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, "ये लोग कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? आईआईटी, एम्स, बड़ी नहरें, बड़े पुल सभी कांग्रेस के ज़माने में बनें. इनके बनाए 27 पुल तीन साल में गिर गए. इन्होंने कोई बड़ा उद्योग लगाया, कोई विश्वविद्यालय शुरू किया?"
प्रियंका गांधी ने चुनावों में 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते हुए कहा, "मैं चुनौती देती हूं, निष्पक्ष चुनाव कराएं, देखते हैं कौन जीतता है. सच्चाई ये है ये सारे डरपोक हैं, आपसे डरते हैं. आप अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करते हैं, आपको पकड़ कर जेल में डाल देते हैं. आपके वोट काट रहे हैं क्योंकि आपके वोट से, आपकी शक्ति से डरते हैं.
- शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा चुनावी मैदान में, क्या थमेगा परिवार की हार का सिलसिला?
- बिहार चुनाव: मुकेश सहनी को महागठबंधन ने इतनी तवज्जो क्यों दी
- बिहार चुनावः लालू यादव के रोड शो पर चिराग के सवाल, पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी की आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को 'जंगलराज' बताया. उन्होंने महिलाओं के खाते में सीधे भेजे जा रहे दस हज़ार रुपए का ज़िक्र भी बार-बार किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जंगलराज के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड देखा है? पंद्रह साल के जंगलराज में बिहार में ज़ीरो विकास हुआ.
मोदी ने कहा, "ज़ीरो मतलब निल बटे सन्नाटा. पंद्रह साल के जंगलराज में बिहार में कोसी नदी पर कितने पुल बने- ज़ीरो, पंद्रह साल के जंगलराज कितने टूरिस्ट सर्किट विकसित हुए- ज़ीरो. ज़ीरो मतलब निल बटे सन्नाटा."
उन्होंने कहा, "हम सीधे दस-दस हज़ार रुपए नए-नए रोज़गार शुरू करने के लिए बहनों के खाते में जमा कर रहे हैं. अभी तक एक करोड़ चालीस लाख बहनों के खाते में ये पैसा पहुंच चुका है. आप कल्पना कीजिए अगर बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और देश का सबसे भ्रष्ट परिवार, जो ज़मानत पर बाहर है, ये दोनों अगर सत्ता में होते तो ये पैसे बहनों के खाते में नहीं, ये कांग्रेस-आरजेडी के नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाते."
असली जंगलराज दिल्ली में- राहुल गांधीविपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के अररिया में एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी पार्टी की सरकार आने पर वह दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी बिहार में खोलेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, "जिस दिन हिंदुस्तान में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और ये दिन बहुत जल्द ही आ सकता है, हमारी गारंटी है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी, नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी, हम बिहार में खोलेंगे, पूरी दुनिया से लोग यहां पढ़ने के लिए आएंगे."
राहुल ने कहा, "पहले यहां नालंदा यूनिवर्सिटी थी, दुनिया से लोग यहां पढ़ने आते थे. दुनिया भर से लोग बिहार में शिक्षा लेने के लिए आते थे, आज बिहार में जो ईमानदारी से पढ़ाई करता है उसके लिए पेपर लीक है, उसे परे कर दिया जाता है. झूठे लोगों को, जिनकी रिश्तेदारी है, जिनकी बीजेपी से जानकारी है उन्हें परीक्षा का पेपर दिया जाता है, हम वादा करते हैं जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हमारा पूरा फ़ोकस शिक्षा और रोज़गार पर होगा."
जंगलराज के आरोपों पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "नीतीश जंगलराज की बात करते हैं, जंगलराज दिल्ली में हैं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देश में जंगलराज लागू कर रखा है, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का राज, धमकी का राज, नफ़रत का राज, किसानों का उनसे हक़ छीनने वाला राज, मज़दूरों को कुचलने वाला राज, बेरोजगारी का राज, ये है सच्चा जंगलराज जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली में चला रहे हैं."
- पश्चिम बंगाल में एसआईआर कराना क्यों मुश्किल हो सकता है? और बिहार चुनाव में यह कितना बड़ा मुद्दा है?
- बिहार चुनाव: बीजेपी के गढ़ में गणित के चर्चित टीचर केसी सिन्हा कितने मज़बूत
- मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप अनंत सिंह पर, चुनावी रंजिश की ये है कहानी
वहीं पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से हर परिवार में रोज़गार देने का वादा दोहराया.
रामनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव देंगे. मोदी जी फ़ैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में, ऐसा नहीं होगा. तेजस्वी की उम्र कच्ची है पर ज़ुबान पक्की है. पहले भी पांच लाख सरकारी नौकरी हमने सत्तरह महीने की सरकार में दी है, आज बेरोज़गारी को जड़ से समाप्त करने का समय है."
तेजस्वी यादव ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "एक दिन में हमें 18 रैलियां करनी पड़ रही हैं, हेलीकॉप्टर को हमने ट्रेक्टर बना दिया है."
हमने मुसलमानों के लिए काम कियाः नीतीश कुमारबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है.
नीतीश कुमार ने कहा, "मुस्लिम समुदाय के लिए पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया. हमने मदरसों को सरकारी मान्यता दी, उनके शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दे दिया. हमने सभी के लिए काम किया, हिंदुओं के लिए भी और मुसलमानों के लिए भी. हमने 2006 क़ब्रिस्तानों की घेराबंदी की, अब कहीं कोई झगड़ा झंझट नहीं है."
नीतीश कुमार 2006 से बिहार में सत्ता में है. उससे पिछली सरकारों के कार्यकाल को याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे, हिंदू मुस्लिम झगड़ा होता था, इलाज का इंतज़ाम नहीं था, सड़के बहुत कम थीं, जो सड़कें थीं उनका बुरा हाल था. हमसे पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया. वो परिवार को आगे बढ़ा रहे थे, हमने पूरे बिहार को आगे बढ़ाया है."
अपने भाषण में नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार भी बिहार की पूरी मदद कर रही है और बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबकुछ कर रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




