भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान में आज फ़ायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में , "आतंकवाद के सभी रूप के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है. वो ऐसा करना जारी रखेगा."
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 'भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने' की जानकारी दी गई थी.
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने भी सीज़फ़ायर पर रज़ामंदी बनने की पुष्टि की है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें
भारत के विदेश सचिव ने क्या कहा?भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीज़फ़ायर पर बनी सहमति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार शाम पांच बजे से दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई और फ़ायरिंग रोकने के निर्देश जारी किए हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम अचानक प्रेस कांफ़्रेंस बुलाकर एक बयान दिया.
उन्होंने , "पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल ने भारत के अपने समकक्ष को आज दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर फ़ोन किया था. उनके बीच सहमति बनी है कि दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे से ज़मीन, समंदर और हवा से फ़ायरिंग बंद कर देंगे."
उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दोनों देशों के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल सोमवार 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे."
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि "भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सीज़फ़ायर पर सहमति जताई है."
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक में कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफ़ायर पर सहमति जताई है."
इसके कुछ देर बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर राज़ी हो गए हैं.
उन्होंने लिखा, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल सीज़फ़ायर करने और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं."
उन्होंने लिखा, "हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और कूटनीति की सराहना करते हैं."
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने क्या कहा?वहीं पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए ये जानकारी दी है कि "पाकिस्तान और भारत पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर राज़ी हो गए हैं."
इसहाक़ डार ने कहा, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से सीज़फायर के लिए तैयार हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमेशा ही अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ बिना समझौता किए हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा चाही है."
सीज़फ़ायर पर सहमति की जानकारी ऐसे समय आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 24 घंटे में तनाव लगातार बढ़ता गया और भारत ने पाकिस्तान पर लंबी दूरी की हाई स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
खाने के बाद नींबू पानी का कटोरा: क्या है इसका अनोखा रहस्य?
टोटका नहीं वैज्ञानिक बात है, सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें नींबू, मिलेंगे गजब के फायदें ˠ
Virat Kohli Retirement : ब्रायन लारा की पोस्ट ने मचाई हलचल! उन्होंने कहा- विराट का टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रेम…
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है ˠ
ICC Women's T20 World Cup : यह कुछ नया है! यूएई-कतर मैच में हुआ अद्भुत कारनामा, एक ही समय पर गिरे सभी 10 विकेट