Next Story
Newszop

भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, किसने क्या कहा?

Send Push
ARUN SANKAR/AFP via Getty Images

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान में आज फ़ायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में , "आतंकवाद के सभी रूप के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है. वो ऐसा करना जारी रखेगा."

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 'भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने' की जानकारी दी गई थी.

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने भी सीज़फ़ायर पर रज़ामंदी बनने की पुष्टि की है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें

भारत के विदेश सचिव ने क्या कहा?

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीज़फ़ायर पर बनी सहमति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार शाम पांच बजे से दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई और फ़ायरिंग रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम अचानक प्रेस कांफ़्रेंस बुलाकर एक बयान दिया.

उन्होंने , "पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल ने भारत के अपने समकक्ष को आज दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर फ़ोन किया था. उनके बीच सहमति बनी है कि दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे से ज़मीन, समंदर और हवा से फ़ायरिंग बंद कर देंगे."

उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दोनों देशों के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल सोमवार 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे."

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा? image Getty Images अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि "भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सीज़फ़ायर पर सहमति जताई है."

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक में कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफ़ायर पर सहमति जताई है."

इसके कुछ देर बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर राज़ी हो गए हैं.

उन्होंने लिखा, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल सीज़फ़ायर करने और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं."

उन्होंने लिखा, "हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और कूटनीति की सराहना करते हैं."

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने क्या कहा? image Getty Images पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इसहाक़ डार

वहीं पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए ये जानकारी दी है कि "पाकिस्तान और भारत पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर राज़ी हो गए हैं."

इसहाक़ डार ने कहा, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से सीज़फायर के लिए तैयार हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमेशा ही अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ बिना समझौता किए हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा चाही है."

सीज़फ़ायर पर सहमति की जानकारी ऐसे समय आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 24 घंटे में तनाव लगातार बढ़ता गया और भारत ने पाकिस्तान पर लंबी दूरी की हाई स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now