भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थलसेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख शामिल हुए। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हवाई अड्डों और एयरबेस जैसे प्रमुख सैन्य ठिकाने पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पाहलगाम हमले के बाद हालात बिगड़े
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद हालात तेज़ी से बिगड़े हैं। भारत ने इस हमले को पाकिस्तान समर्थित सीमा पार आतंकवाद बताया है। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ स्थानों पर सटीक हमले किए। इन ठिकानों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों से था। भारत ने इन हमलों में नागरिकों को नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा।
आपसी आरोप-प्रत्यारोप और वैश्विक चिंता
भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर तनाव बढ़ाने के आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाने के दावे को भारत ने झूठा और भ्रामक बताया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की कार्रवाइयों को ‘उकसावे’ वाली बताया और कहा कि भारत ने जिम्मेदारी से जवाब दिया है। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के फर्जी दावों की भी पोल खोली, जिनमें भारतीय S-400 सिस्टम, अडंमपुर एयरबेस और ब्रह्मोस यूनिट पर हमलों की झूठी खबरें शामिल थीं। वहीं पाकिस्तान ने भारत पर रावलपिंडी, मुरिद और शोरकोट एयरबेस पर हमले का आरोप लगाया है।
इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और G7 देशों ने चिंता जताई है। वैश्विक नेता संयम बरतने और बातचीत की अपील कर रहे हैं। दोनों देशों ने तनाव कम करने की इच्छा जताई है, लेकिन आपसी अविश्वास बहुत गहरा है।
एयरस्पेस बंद, यात्रियों पर असर
सुरक्षा हालात के मद्देनज़र भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने हवाई क्षेत्र पर पाबंदी लगाई है। भारत ने 30 से अधिक एयरपोर्ट बंद किए हैं, जिनमें श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, हिसार, बठिंडा, सिरसा, हलवारा, आदमपुर, सरसावा, चंडीगढ़, अंबाला, देहरादून, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, भुज, नलिया, भटिंडा, गोरखपुर, बरेली, हिंडन, आगरा, जयपुर, कानपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर, राजकोट और भावनगर जैसे स्थान शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान ने पूरा हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इससे आम लोगों की यात्रा प्रभावित हो रही है और चिंता का माहौल बना हुआ है। स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है और दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट मोड में हैं।
The post appeared first on .
You may also like
घी खाना ज्यादा अच्छा होता हैं या फिर मक्खन, जानें दोनों के शोध, क्या कहती हैं स्टडी ˠ
2 दिन बाद भगवान गणेश करेंगे इन 4 राशियों के सारे विघ्र दूर खुलेगी किस्मत होंगे सभी सपने साकार
बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो ऐसे निकालें बाहर, बच जाएगी जान ˠ
नवापुर: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में बंटा है
बिना दवां के लिवर के सभी रोगो का अचूक उपाय वो भी जामुन से ˠ