हरियाणा के कैथल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. य़हां पर एक महिला के साथ आपतिजनक हालत में कमरे में मौजूद युवक पर हमला किया गया. बाद में युवक ने हमला किया तो नग्न हालत में युवक पेंट पहनते हुए छत से कूदा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
दअसल, कैथल शहर में करनाल रोड पर एक चौबारे पर यह घटना पेश आई. यहां पर युवक महिला के साथ कमरे में बैठा था तभी अचानक दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने महिला के साथ मौजूद युवक पर पेचकस से हमला हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ युवक आपतिजनक हालत में मिला, उसके बेटे ने हमला किया था. इस दौरान खुद को बचाने के प्रयास में घायल युवक ने अर्धनग्न हालत में चौबारे से छलांग लगा दी, लेकिन नीचे उसने अपनी पतलून बंद कर भागते समय एक काउंटर से टकराकर बेहोश हो गया. आसपास के दुकानदारों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटन की सूचना मिलते ही एसपी उपासना, डीएसपी सुशील और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि युवक ने पास ही दुकान से पेचकस खरीदा था और फिर मां के साथ मौजूद युवक पर कई वार किए.
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक बालकनी से गिरते हुए नजर आ रहा है और वह उठकर अपनी पैंट की चेन बंद कर उसे ठीक करते हुए भागता है. मृतक की पहचान कलायत हल्के के निवासी के रूप में हुई है. उसकी बाजू पर “सुरेंद्र” नाम लिखा हुआ पाया गया. डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले में ज्यादा बोलने से बच रही है.
You may also like

भारतीय नौसेना का स्वदेशी जहाज 'इक्षक', समुद्र में आत्मनिर्भरता का गौरवशाली प्रतीक

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज, फैक्ट्स के ब्रह्मास्त्र से फुस्स हुआ हाइड्रोजन बम

सूर्यकुमार यादव ने दिग्गज क्रिकेटर से मांगी मदद! फैंस कर रहे हैं अंदाजा, क्या आ गई बड़ी मुसीबत

VDO Answer Key 2025: कहां और कैसे डाउनलोड होगी राजस्थान वीडीओ आंसर-की? यूं कैलकुलेट कर सकेंगे अपने मार्क्स

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ के रजरप्पा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़





