Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Match Highlights: विल जैक्स (Will Jacks) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (17 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। सात मैच में यह मुंबई की तीसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बनी हुई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की। मुंबई के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए विल जैक्स ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा रयान रिकेल्टन ने 23 गेंदों में 31 रन और रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव ने 26-26 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट, ईशान मलिंगा ने 2 विकेट और हर्षल पटेल ने 1 विकेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद की शुरूआत ठीकठाक रही और अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 59 रन जोड़े। अभिषेक ने 28 गेंदों में 40 रन और हेड ने 29 29 गेंदों में 28 रन बन बनाए। Back-To-Back Wins For Mumbai Indians!#MIvSRH Scorecard @ https://t.co/E5r13ZTAfO pic.twitter.com/BspnafDS3k — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 17, 2025 इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद हैदराबाद की पारी थोड़ी धीमी हुई। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। Also Read: Funding To Save Test Cricketमुंबई के लिए विल जैक्स ने 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह औ हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
शाजापुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध, महिला पुलिसकर्मी को पीटा, लगाया जाम
गोवा एक्सप्रेस से गिरकर मजदूर का पैर कटा, ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिलसा पैर
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी का नाम रखा Evaarah, सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीर
Rashifal 19 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा दिन, मिलेगा आपको फायदा, जाने क्या कहता हैं राशिफल
सीलमपुर की लेडी डॉन ने ली कुनाल की जान! जानें वारदात की क्या है वजह?