राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की यह इस सीजन लगातार पांचवीं हार है। इसमें तीन हार संजू सैमसन और दो हार रियान पराग की कप्तानी में मिली है।
आईपीएल के 18 सीजन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब राजस्थान ने एक सीजन में लगातार मैच हारी है। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब राजस्थान सीजन के पहले नौ मैच में सात हारी है।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान को गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
नौ मैच में सात हार के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान की टीम को ग्रुप स्टेज के अपने बाकी बचे पांच मैच जीतने होंगे औऱ दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
You may also like
सोशल मीडिया पर वायरल ऑप्टिकल इल्यूज़न पहेली: क्या आप इसे सुलझा सकते हैं?
दिल्ली में 350 रुपए के लिए 60 बार चाकू से गोदकर हत्या, 16 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं माता-पिता
राजस्थान में मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया हिंदू धर्म