अगली ख़बर
Newszop

Mark Chapman ने करिश्मे को दिया अंजाम, हवा में उड़ते हुए पकड़ा Superman कैच; देखें VIDEO

Send Push
image

Mark Chapman Catch: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (NZ vs AUS 3rd T20I) बीते शनिवार, 04 अक्टूबर को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला गया था जहां कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने सुपरमैन स्टाइल में एक बेहद ही बवाल कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि मार्क चैपमैन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, मार्क चैपमैन का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर जेम्स नीशम करने आए थे जिनकी छठी गेंद पर एलेक्स कैरी (3 गेंदों पर 1 रन) ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट मारा। यहां एलेक्स कैरी ने शॉट तो खेल दिया था, लेकिन वो बॉल को बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे। यही वज़ह रही गेंद डीप पॉइंट की तरफ गई।

यहां पर ही मार्क चैपमैन का कमाल देखने को मिला जिन्होंने तेजी से दौड़ लगाई और हवा में डाइव करके सुपरमैन स्टाइल में कैच लपक लिया। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मार्क चैपमैन के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

SPECTACULAR GRAB! Its just a Kiwi thing #SonySportsNetwork #NZvAUS pic.twitter.com/iBkluwkkkP

mdash; Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 4, 2025

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बे ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने टिम सेफर्ट (35 गेंदों पर 48 रन), माइकल ब्रेसवेल (22 गेंदों पर 26 रन), और जेम्स नीशम (18 गेंदों पर 25 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने नाबाद 103 रनों की शतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य हासिल किया और शानदार जीत हासिल की। ये भी जान लीजिए कि इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें