ICC Womens World Cup 2025Points Table: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 अक्टूबर) को गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश को 100 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है। तीन मैच में उसकी यह पहली जीत है, जिसके साथ नेट रनरेट -0.245 का है। बता दें कि मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टेबल में सातवें नंबर पर काबिज थी। वहीं बांग्लादेश की टीम तीन मैच में दूसरी बार के साथ छठे नंबर पर खिसक गई है। उसका नेट रनरेट -0.357 हो गया है।
श्रीलंका औऱ पाकिस्तान की टीम ही अभी तक वर्ल्ड कप में अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। सतवें नंबर पर काबिज श्रीलंका ने दो मैच खेल हैं, जिसमें एक हार मिली है औऱ एक बेनजीता रहा है। वहीं पाकिस्तान टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर हैं, अभी तक खेले तीन मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।
टॉप 3 टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 5 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है, वहीं इंग्लैंड दूसरे औऱ भारत तीसरे नंबर पर हैं। दोनों ही टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं।
मुकाबले का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जिसमें ब्रूक हैलीडे ने 69 रन और कप्तान सोफी डिवाइन ने 63 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 112 रन की शानदार साझेदारी की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 39.5 ओवर में 127 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमें टॉप स्कोरर रही फाहिमा खातून ने 34 रन की पारी खेली, वहीं नौंवे नंबर पर आई रहेबा खान ने 25 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। टीम की 8 बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए` 14 करोड़ रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है