साउथ अफ्रीका ने मसबत क्लास के स्थान पर अयाबांगा खाका को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया।
पाकिस्तानी टीम को इस विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश है। पाकिस्तान फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है।
इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 7 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसे भारत के विरुद्ध 88 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन से शिकस्त झेली। इसके बाद बारिश के चलते इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले बेनतीजा रहे।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। यह टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध लगातार चार मुकाबले जीते।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा। साउथ अफ्रीकी टीम 23 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 6 ही मैच जीते। इस बीच एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। यह टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध लगातार चार मुकाबले जीते।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल।
Article Source: IANSYou may also like
किम कार्दशियन ने करवाई एक और प्लास्टिक सर्जरी? मास्क से ढका पूरा चेहरा देख यूजर्स पूछ रहे सवाल
चीन ने संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का आह्वान किया
21 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bolero पर 90000 हजार तो Scorpio N पर 40 हजार की छूट, इस महीने महिंद्रा दे रही बंपर फायदे
'घोड़े की तरह काम करें' जापान की पहली महिला PM ने पहले ही भाषण में भरा जोश!