-md.jpg)
Australia U19 vs India U19, 1st Youth ODI : अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) और वेदांत त्रिवेदी (Vedant Trivedi) के शानदार पारियों हेनिल पटेल (Henil Patel) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रविवार (21 सितंबर) को ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल में खेले गए पहले यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे जॉन जेम्स मेजबान टीम के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 68 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा टॉम होगन ने 41 रन और स्टीव होगन ने 39 रन का योगदान दिया। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में भी नाकाम रहे।
भारत के हेनिल पटेल ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं कृष्णा कुमार औऱ कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट औऱ आर अम्ब्रिश ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 75 रन के कुल स्कोर तक वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा आउट होकर पवेलियन लौट गए। म्हात्रे औऱ मल्होत्रा दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। वहीं सूर्यवंशी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके। उन्होंने 22 गेंदों में 38 रन बनाए।
इसके बाद अभिज्ञान और वेदान्त ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
अभिज्ञान ने 74 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें आठ चौके औऱ पांच छ्क्के जड़े। वहीं वेदान्त ने 69 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके जड़े।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया के लिए चार्ल्स लैचमुंड ने 2 विकेट औऱ हेडन शिलर ने 1 विकेट लिया।
You may also like
Skin Care Tips- क्या स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते है, तो इस जूस का करें सेवन
काले और जहरीले सांप के बराबर` होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
General Knowledge- भारत ने मुगलों द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज क्या हैं, आइए जानें
Stocks in News 22 September 2025: YES Bank का 16000 करोड़ का विदेशी दांव, IT कंपनियों पर दबाव, GRSE, Lupin और Redington भी खबरों में
Asia Cup 2025: भारत ने फिर से पाक को चटाई धूल, हार्दिक पांड्या ने बना डाला है ये बड़ा रिकॉर्ड